गोपेश्वर: पी0एम0 श्री विद्यालय अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में एक्सपर्ट टॉक, मैथ्स सर्किल तथा विज्ञान सर्किल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विशेषज्ञ वार्ताकार के रूप में पी0जी0 कालेज गोपेश्वर के भौतिकी विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सती, गणित विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश मौर्य तथा सरकारी अधिवक्ता मोहन पंत ने बच्चों के रचनात्मक विकास,कौशलात्मक विकास एवं नैतिक विकास पर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया।डॉ मौर्य ने जीवन के विभिन्न पहलुओं एवं विषयों को शिक्षा से जोड़ते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया।
अधिवक्ता मोहन पन्त ने बाल अधिकारों,साइबर अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्रों से जागरूक रहने का आहवाहन किया।डॉ दिनेश सती ने बच्चों में आत्मविश्वास भरते हुए परिश्रम से ख्याति प्राप्त करने वाले स्थानीय व्यक्तित्वों का उदाहरण देकर निरंतर परिश्रम द्वारा कर्मशील होकर जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होने की अभिप्रेरणा प्रदान की।विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाये गए मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया एवं उनकी सराहना की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य के वी सिंह ने रचनात्मक एवं कौशलात्मक विकास छात्रों की प्रगति में किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकता है से संबंधित विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व विद्यालय में मैथ्स सर्किल तथा गणित सर्किल के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता तथा उत्कृट विज्ञान एवं गणित के मॉडल/प्रोजेक्ट्स प्रतियोगिता में विजेता छात्रों छात्रों आदित्य शर्मा,शुभम बर्त्वाल, करण, अनुज, सोनिया, उमंग,अंकिता, समीर, प्रीति, शुभम गाड़िया,अरविन्द,अंकुश,आयुष को पुरस्कृत किया गया।मंच संचालन शिक्षक अनूप खण्डूड़ी तथा विनोद पुरोहित ने किया।कार्यक्रम में शिक्षक दीवान सिंह कंडेरी,कुंवर सिंह रावत,सुशील खंडूरी,श्रीकृष्ण पुरोहित, अरविंद कुमार सिंह,प्रमोद पांडेय,राजेन्द्र असवाल, जयेंद्र पंवार,योगेंद्र कुंवर,महेंद्र हिन्दवाल,भुवनेश्वरी चौहान,नन्द किशोर जोशी,भूपेंद्र रावत,हरेंद्र कुंवर,देवेंद्र कनेरी, हरीश बिष्ट,जयदीप कंडेरी आदि उपस्थित थे।शानदार कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.