Home उत्तराखंड छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का लिया संकल्प

छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का लिया संकल्प

34
0

चमोली: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्र छात्राओं ने अनुसूया मन्दिर के आस्था पथ पर स्वच्छता अभियान चलाया।

बुधवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओं ने पर्यवारण दिवस के मौक़े पर पौध रोपण करते हुए अनुसूया मन्दिर के पैदल मार्ग पर कूड़ा प्लास्टिक उठाकर स्वछता अभियान चलाया,

उस दौरान छात्रों ने कहा कि आज हर इंसान अपनी सुख सुविधाओं के लिए पर्यावरण को किसी भी हद तक नुकसान पहुचाने को आतुर है, जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा, ऐसे में हर इंसान को आज पर्यारण को बचाने के लिए संकल्प लेना होगा और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पौध रोपण अनिवार्य रूप से करना होगा और कूड़े को सही तरीके निस्तारण की जिमेदारी लेनी होगी