Home उत्तराखंड ट्राली से गिरकर नगरपंचायत कर्मी की मौत, लोगों ने काटा हंगामा

ट्राली से गिरकर नगरपंचायत कर्मी की मौत, लोगों ने काटा हंगामा

14
0

चमोलीः जनपद के दूरस्थ क्षेत्र थराली में नदी पर पुल न होने के चलते वैकल्पिक व्यवस्था हेतु निर्माणाधीन मेनुवल ट्राली से नदी पार कर रहे युवक की दुर्घटना में जान चले गई है। जिसके बाद नाराज लोगों ने लोकनिर्माण विभाग थराली में जमकर हंगांमा काटा।
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष थराली गांव के पास नदी पर बना पुल आपदा के चलते बह गया था तब से ग्रामीण इस तरह जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं विभाग की आरे से अस्थाई रूप से गांव तक पहंुचने के लिए ट्राली लगाई गई जिससे आवाजाही हो रही थी, शुक्रवार को थराली निवासी विनोद बिष्ट पुत्र यशपाल बिष्ट युवक का पैर ट्राली में फंस गया और वह गिर गया इस दौरान गंभीर स्थिति में उक्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जहंा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे गुस्साये लोगो ंने विभागीय अधिकारियों के पास पहुंचकर जमकर हंगामा काटा, इसमें विभाग की लापरवाही बताते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजे की भी मांग की, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन को लोगों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है प्राणमति नदी पर बना पुल एक वर्ष पूर्व बह गया लेकिन आज तक भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया है ऐसे मे इस तरह की दुर्घटना और व्यवस्थाएं लोगों के लिए जान लेवा साबित हो रही है।
वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ट्राली अभी निर्माणाधीन थी जिस पर आवाजाही शुरू नहीं की गई है लेकिन कुछ लोग जोखिम लेकर जबरदस्ती इस पर आवाजाही कर रहे हैं जिसके चलते यह घटना घटी।