Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधान सभा की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक...

बद्रीनाथ विधान सभा की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

20
0

चमोली: बद्रीनाथ विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक लखपत बुटोला ने शिष्ट मंडल के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओ से अवगत करवाया।
जनपद चमोली के बद्रीनाथ विधानसभा के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शासन और प्रशासन के सामने दर-दर भटकने को मजबूर हैं उत्तराखंड बनने की 24 वर्ष बाद भी सड़क जैसी मूल सुविधा के निर्माण को लेकर 40-40 दिन तक आंदोलन कई बार मतदान बहिष्कार कर लोकतंत्र के महापर्व से अपने को अलग करना इतने गंभीर निर्णय के बाद भी गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं।
बद्रीनाथ उप चुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण किया एवम समस्याओं से रूबरू हुए, उन्होंने डुमक, पाना ईरानी जैसे दूरस्थ गांव की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे वादा किया , समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता दिखाते हुए विधायक ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं उच्च अधिकारियों से वार्ता की अब देखने वाली बात होगी इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में भी निर्वाचित विद्यायक महेंद्र भट्ट, पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी व जनप्रतिनिधियों ने शासन और प्रशासन की उच्च अधिकारियों, मंत्रियों से इसी तरह के ज्ञापन देकर लोगों को आश्वासन दिया था क्या इस बार का ज्ञापन असरदार होंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा