Home उत्तराखंड सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम पर अधिकारी लगा रहे हें पलीता, कार्यक्रम...

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम पर अधिकारी लगा रहे हें पलीता, कार्यक्रम आयोजन करने वाला विभाग नहीं पहुंचा समय पर

19
0

,
चमोलीः मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में सम्मलित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत नहीं पहुंचा आयोजक विभाग, ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार की मंशा को अधिकारी अपने लापरवाही से पलीता लगा रहे हें और जनता की आंखों में धूल झोंक रहे है।
वृहस्पतिवार को पोखरी विकास खण्ड के त्रिशूला ग्राम पंचायत के ग्राम काफलपाणी में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ चिन्हित कार्यक्रमों को देखते हुए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधियों को अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग गौचर चमोली की ओर से एक पत्र भेजा गया। पत्र में विकास सम्बन्धी 17 विभागों ने सम्मलित होना था,

जनप्रतिनिधि एवं कुछ विभाग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लेकिन लोकनिर्माण विभाग गौचर के अधिशासी अभियंता मौके पर नहीं पहुंचे जिससे जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान प्रशासक ग्राम कमला देवी ने बताया कि उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायत विकास, पशुपालन, विद्युत एवं शिक्षा विभाग समय पर पहुंच गये थै। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रांम पंचायत की सिंचाई नहर, पीएसजीएसवाई सडक निर्माण में लापरवाही के साथ विद्युत पेयजल संबन्धी समस्याओं को रखा जाना था। लेकिन कार्यक्रम आयेाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे और जनप्रतिनिधि के साथ अन्य ग्रामीण मायूस होकर लोट गये,
1230 बजे लोकनिर्माण विभाग गौचर के अधिशासी अभियंता के बजाय सहायक अभियंता राशित मौके पर पहंूचे तब तक सभी लेाग लौट चुके थे, सहायक अभियंता ने बताया कि उन्हें अधिशासी अभियंता की ओर से देर से सूचना दी गई जिसके बाद वे गौचर से पोखरी काफलपाणी गांव पहुंचे,
अधिशासी अभियंता से मोबाइल फोन से वार्ता करने की कोशिश गई लेकिन उनके द्वारा फोन न उठाने के चलते वार्ता विफल रही।
इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत, सुभागा देवी, संदीप सिंह, विनीता देवी, शांति देवी इत्यादि मौजूद रहे।