Home उत्तराखंड जोशीमठ आंदोलन के दौरान जागा नेता ...

जोशीमठ आंदोलन के दौरान जागा नेता प्रेम,पुतला दहन को लेकर भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी भिड़े

289
0

चमोली: आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ की स्थाई समाधान और सुरक्षित भविष्य को लेकर मूल निवास स्वाभिमान संगठन के बैनर तले एक दिवसीय चक्का जाम और बंद का आंदोलन प्रशासन की मध्यस्थता के बाद सुलझा स्थानीय लोगों ने मामले के स्थाई समाधान के लिए लिखित आश्वासन के लिए 25 अक्टूबर तक का समय प्रशासन के सामने रखा है।
इस पूरे आंदोलन के दौरान जहां सबके लिए जोशीमठ की समस्या का समाधान महत्वपूर्ण था वहीं भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक संगठनों के लोगों का अपने नेताओं के पुतला दहन को लेकर तीखी नोक झोक देखने को मिली, इस पूरे आंदोलन में सभी दलों के राजनीतिक लोग शामिल हैं क्योंकि सबका मकसद जोशीमठ का सुरक्षित भविष्य है, एक दिवसीय चक्काजाम ओर बन्द के दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला का पुतला जलाया जाना प्रस्तावित था, इस दौरान आंदोलन कारियो में अपना दल प्रेम ओर नेता प्रेम जाग गया, और पुतले को लेकर भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी आपस में ही भिड़ने लगे। पुतलो को लेकर कार्यकर्ताओं मे बहस और छीना झपटी हो गयी, हालांकि बाद में आंदोलनकारी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का पुतला दहन किया गया।