Home उत्तराखंड बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, चटवापीपल, कमेडा में मलबा आने से हुआ अवरूद्ध

बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, चटवापीपल, कमेडा में मलबा आने से हुआ अवरूद्ध

9
0

चमोलीः जनपद मेें देर रात हुई भारी बारिस के चलते बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर कई जगहों पर मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया भारी बारिस का अलर्ट सटीक साबित हुआ, जनपद में देर रात भारी से जनपद में राष्टीय राजमार्ग छिनका, नन्दप्रयाग, चटवापीपल और कमेडा में मलबा आने से सडक बंद हो गई वहीं ग्रीमीण क्षेत्रों को जोडने वाली सडकों पर मलबा आने से सडक अवरूद्ध हो गई। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग छिनका के पास सुचारू कर लिया गया है वहीं नन्दप्रयाग चटवापीपल, कमेडा में अभी भी सडक बंद है सभी जगहों पर मलबा हटाने का कार्य जारी है। पुलिस का कहना है कि सडक खुलने तक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।