Home उत्तराखंड तृतीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में नंदानगर...

तृतीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में नंदानगर की बालिकाओं का रहा दबदबा

8
0

नन्दानगर: पी० एम० श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर में विकासखंड स्तरीय तृतीय सीमान्त पर्वतीय बल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हुआ व इसमें विकासखंड के विभिन्न जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 160 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पादित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा में कविता पाठन तथा विज्ञान नाटक में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में क्रमशः निम्नांकित विद्यालयों – रा० बा० इ० का० नंदानगर, पी० एम० श्री रा० आ० इ० का० वैरासकुंड, रा० इ० का० कुंडबगढ़ (सीनियर वर्ग ) व पी० एम० श्री अटल उत्कृष्ट रा० इ० का० नंदानगर, रा० इ० का० कुंडबगढ़, पी० एम० श्री रा० आ० इ० का० वैरासकुंड, रा० बा० इ० कॉ० नंदानगर (जूनियर वर्ग) के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा रहा । कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विदित है कि राज्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद् (यू-कॉस्ट) द्वारा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने और वैज्ञानिक अवधारणा को पुष्ट करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष राज्य के 6 सीमान्त जनपदों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु इस वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं सरंक्षण का एकीकरण: सतत भविष्य के लिए एक मार्ग है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दर्शन बिष्ट, ब्लॉक समन्वयक यशवंत खत्री, कार्यक्रम के निर्णायक व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।