Home उत्तराखंड नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी से मिले आप

नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी से मिले आप

87
0

चमोली गोपेश्वर की जनसमस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी से स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए चर्चा की।
ज्ञापन में लिखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाय, बीआरओ द्वारा निर्मित रेस्टोरेंट को बाहरी प्रदेश के लोगो को दे कर स्थानियो के हको पर कुठाराघात किया जा रहा है।
नगर में बन्दर एवम लंगूरों का आतंक आये दिन लोगो की परेशानी का सबब बन रहा है, कई लोगो को अब तक घायल भी कर चुका है।
गोपीनाथ मन्दिर मार्ग पर कही पर महिला शौचालय की व्यवस्था नही है ऐसे में महिलाओं परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं पर जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र संज्ञान नही लिया गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शासन प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अनूप सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भवान सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप नेगी जी, देवेंद्र फर्शवान, पवन पूरी आदि मौजूद रहे।