Home उत्तराखंड जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के साथ आपदा प्रन्धन सचिव एवम प्रशासन की...

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के साथ आपदा प्रन्धन सचिव एवम प्रशासन की वार्ता, 15दिनों के अंतर्गत सुरक्षात्मक कार्य शुरु किये जाने का दिया आश्वासन

5
0

ज्योतिर्मठ में,आपदा प्रबंधन सचिव, गढ़वाल आयुक्त, जिलाधिकारी चमोली एवम उपजिलाधिकारी जोशीमठ के साथ , जोशीमठ आपदा राहत पुनर्वास पुनर्निर्माण और सम्बन्धित विषयों पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति के प्रतिंधिमंडल की विस्तृत वार्ता हुई । दो घण्टे चली वार्ता में जोशीमठ आपदा से सम्बंधित सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की मांग और सरकार से बनी सहमति के अनुसार जोशीमठ में पुनर्वास कार्यालय खोले जाने पर तुरन्त आदेश करते हुए मंडलायुक्त ने आज सांय तक स्टॉफ उपलब्ध करवाने एवम शीघ्र दफ्तर शुरू करने के निर्देश दिए हैं ।इसके अतरिक्त जोशीमठ में स्थिरीकरण के कार्य की विस्तृत कार्ययोजना रपट 15दिन में पूरी कर केंद्र सरकार में भेजने एवम तत्काल कार्य शुरू करने का वचन दिया है ।
आपदा प्रभावितों के रुके मुआवजे, भूमि के मूल्य का निर्धारण, प्रधानमन्त्री आवास एवम राजीव आवास का शीघ्र भुगतान, पुनर्वास हेतु जोशीमठ के निकट भूमि चयन, जोशीमठ में सुरक्षित भूमि पर आवास निर्माण की स्वीकृति आदि विषयों पर भी सहमति बनी ।
इसके अतरिक्त, सेना द्वारा अधिगृहीत भूमि के भुगतान शीघ्र करने और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर आगे विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की बात पर एक राय बनी ।
इससे पूर्व संघर्ष समीति ने ज्ञापन देते हुए पूर्व में हुई कार्यवाही और पिछले डेढ साल से सारी प्रक्रिया पर गतिरोध एवम निष्क्रियता पर विस्तार से अपनी बात रखी । जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति के प्रतिनिधी मण्डल में संघर्ष समीति के संयोजक अतुल सती, समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, सचिव कमल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष संजय उनियाल, कार्यकारिणी सदस्य हरिश भंडारी, यूकेडी नेता अरूण शाह एवम दिवाकर भट्ट आदि मौजूद रहे ।