Home उत्तराखंड बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा में तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा में तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

27
0
  • बलदौड़ा में दुर्घटना में 1 की मौत, 1 घायल और 2 लापता

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे के बलदौड़ा में शनिवार को शाम एक तीर्थयात्री वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग अलकनंदा नदी के बहाव में बह गये हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 बजे बदरीनाथ हाईवे पर गुजरात से आये तीर्थयात्री बदरीनाथ की ओर जा रहे थे। इस दौरान यहां हाईवे पर बलदौड़ा पुल के समीप अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के पहाड़ी से गिरने पर कार में सवार गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी मुर्गेश राठौर और लिमडी निवासी कृपाल सिंह जाला अलकनंदा नदी में जा गिरे। जिससे वे अभी तक लापता चल रहे हैं। जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जबकि गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी हितेंद्र चौहान (38) पुत्र पर्वत सिंह चौहान गंभीर रुप से घायल हो गया। उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायल को रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना में जान खोने वाले चालक का अभी तक नाम पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस की ओर से मृतक के बारे में जाकनकारी जुटाई जा रही है।