Home Uncategorized थराली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को...

थराली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

3
0

थराली पुलिस ने सोशल मीडिया पर शासन-प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम भिडतोली डांगतोली थाना थराली, चमोली उम्र 36 वर्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया था, जिसमें उसने शासन-प्रशासन के विरुद्ध गलत और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया था तथा महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की थी।

वायरल पोस्ट पर बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना अध्यक्ष पंकज कुमार मे बताया सोशल मीडिया का उपयोग संयम और जिम्मेदारी से करें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से बचें। यदि इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।