Home राजनीति शियासत:भारी जन दबाब के बीच मंत्री ने दिया स्तीफा

शियासत:भारी जन दबाब के बीच मंत्री ने दिया स्तीफा

5
0

देहरादून: उतराखण्ड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना स्तीफा सौंप दिया है।
उतराखण्ड के बजट सत्र के दौरान पहाड़ियों को अमर्यादित शब्दो से आहत करने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा था , मंत्री के स्टीफ़े को लेकर उतराखण्ड के सभी जगहों पर आंदोलन जुलूस प्रदर्शन सरकार पर दबाव बना रहे थे, रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी बातें रखी साथ ही भावुक होकर स्तीफा देने की बात कही, जिसके बाद मंत्री ने मुख्य मंत्री के पास अपना स्तीफा सौंप दिया।