Home ब्रेकिंग न्यूज़ आबकारी अधिकारी लापता, थाने में गुमसुदगी हुई दर्ज

आबकारी अधिकारी लापता, थाने में गुमसुदगी हुई दर्ज

2
0

चमोली: थाना गोपेश्वर में आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी की गुमसुदगी का मामला सामने आया है। 2अप्रेल को राजस्व उपनिरीक्षक चन्द्र सिंह बुटोला ने आबकारी अधिकारी चमोली की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि 31मार्च 2025 से जिला आबकारी अधिकारी लापता हो गए हैं, मामले में प्रशासन की टीम ने उन्हें जिला आबकारी कार्यालय गोपेश्वर, सरकारी आवास पर खोजा लेकिन उनका कोई पता नही चल पा रहा है, रिपोर्ट में ये भी लिखा कि उनका निजी मोबाइल नम्बर भी बंद चल रहा है जिसके चलते आबकारी अधिकारी की सुरक्षा एवम खोजबीन के लिए थाना गोपेश्वर में गुसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मामले मे पुलिस का कहना है कि राजस्व निरीक्षक चन्द्र सिंह बुटोला की ओर से जिला आबकारी अधिकारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है मामले जांच शुरू की गई है लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए टीम गठित कर खोजबीन जारी है।