चारधाम यात्रा का प्रारंभ हो चुका है और इसके साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में आगमन भी तेज हो गया है। लाखों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए, यात्रा मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली है। विभिन्न यात्रा पड़ावों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में, यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना और हेड कांस्टेबल आशुतोष नौडियाल द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान, वाहन संख्या MP 28 CA 3000 स्कोर्पियो को संदेह होने पर रोका गया। वाहन चालक की पहचान दीपक निवासी छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई। वाहन की जांच करने पर पाया गया कि उसकी खिड़कियों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जो मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है और इससे वाहन के अंदर की दृश्यता प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त, वाहन पर अवैध रूप से ‘भारत सरकार’ का बोर्ड भी लगा हुआ था।
यातायात पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन से अवैध रूप से लगी काली फिल्म को उतरवाया और बिना अनुमति के लगाए गए ‘भारत सरकार’ के बोर्ड को भी हटवाया।
चारधाम यात्रा के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार इस तरह की चेकिंग तथा कार्रवाई जारी रहेगी। श्रद्धालुओं और अन्य वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध बदलाव न करें ताकि यात्रा सभी के लिए सुरक्षित और सुगम बनी रहे। सरकारी बोर्ड या अन्य विशिष्ट पहचान का प्रयोग केवल अधिकृत व्यक्ति ही कर सकते हैं।