Home उत्तराखंड शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावक उतरे सड़कों पर

शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावक उतरे सड़कों पर

20
0

नंदानगर घाट अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंतित नंदानगर क्षेत्र के राड़का चोन घाट में पढने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर विकास खण्ड घाट में जमकर आकोश व्यक्त किया।

विकास खण्ड नंदानगर के राजकीय इण्टर कॉलेज चोनघाट में प्रधानाचार्य सहित कई विषयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है जिससे विद्यालय में पढने वाले छात्रछात्राओं के अध्यापन / अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। I 2017-18 में चोनघाट का हाईस्कूल से इण्टर स्तर पर उच्चीकरण हुआ था लेकिन वर्तमान समय तक विज्ञान वर्ग में कार्ड भी प्रवक्ता की तैनाती नहीं है, एक तरफ नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार शिक्षा के प्रति गंभीरता व्यक्त कर रही हैं वहीं दूसरी ओर हालात ये हैं कि विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अभिभावक चिंतित है।

अभिभावकों का कहना है कि राइका चोनघाट में वर्तमान में 4सौ से अधिक छात्र छात्राये हैं बच्चों के भविश्य को लेकर शासन प्रशासन से कई बार निवेदन किया कि शिक्षकों की तैनाती की जाय। लेकिन तैनाती करने के बजाय सरकार ने 2 शिक्षकों का तबादला कर लिया है, ऐसे में लोगों की नाराजगी है कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो अभिभावक और क्षेत्रीय लोग कतई बर्दास्त नहीं करेंगें।