Home उत्तराखंड बाल विवाह और महिलाओं की हिंसा के प्रति निकाली जागरूकता रैली

बाल विवाह और महिलाओं की हिंसा के प्रति निकाली जागरूकता रैली

1
0

बागेश्वर :विधिक सेवा प्राधिकरण, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, वन स्टॉप सेंटर आदि ने नगर क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ सचिव जयेंद्र सिंह ने किया। रैली में तीन स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जागरूकता रैली नुमाइश खेत मैदान से शुरू हुई जो नगर क्षेत्र में घूमकर वापस नुमाइश खेत में समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल की छात्र – छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। जागरूकता रैली मे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने मिलकर बाल विवाह की कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। जागरूकता रैली द्वारा यह संदेश दिया गया कि लड़कियों की 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष होने से पहले विवाह न करें। सचिव जयेंद्र सिंह ने बताया कि बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड को बाल विवाह मुक्त करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जागरूकता रैली निकाल जागरूक किया जा रहा है। आज रैली निकाली गई है आगे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए कार्य किया जा रहा है।