Home आलोचना उर्गम घाटी में सड़क की दुर्दशा पर पीएमजीएसवाई चीफ को झेलना।पड़ा...

उर्गम घाटी में सड़क की दुर्दशा पर पीएमजीएसवाई चीफ को झेलना।पड़ा विरोध

29
0

ग्रामीणों ने किया पीएमजीएसवाई के चीफ उत्तराखंडआरपी सिंह का घेराव उरगम घाटी (जोशीमठ) भेंटा भरकी मोटर मार्ग के कार्य धीमी गति से चल रहा है इस पर ग्रामीण लोग खासे आक्रोशित हैं आज उन्होंने चीफ पीएमजीएसवाई देहरादून का किलोमीटर एक पर घेराव किया और काम तेजी लाने की मांग की इस संबंध में आरोसी गवाणा के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली की भेंटा भरकी मोटर मार्ग किलोमीटर 1 से 3 तक उत्तराखंड पीएमजीएसवाईआर पी सिंह स्थलीय निरीक्षण पर आए हैं तत्काल ग्राम के नौजवान इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और चीफ आरपी सिंह का घेराव किया स्थानीय नागरिकों ने मोटर रोड के आगे खड़े हो गये जिससे चीफ को पीएमजीएसवाई पोखरी के अधिशासी अभियंता को कहना पड़ा कि तत्कालिक लिखित में दें कब तक किलोमीटर एक से किलोमीटर 6 तक सड़क का काम होगा उन्होंने लिखा लिख कर दिया है कि आगामी 6 माह के अंदर भेंटा से अरोसी प्रथम स्टेज का कार्य पूर्ण किया जाएगा इसी प्रकरण में आरपी सिंह से पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने भेंट की उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेलंग उरगम फेस थर्ड के लिए शीघ्र टेंडर निकाले जाएंगे और कार्य किया जाएगा भेंटा भरकी गीरा वाषा
सड़क के संबंध में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पर तत्काल काम तेजी गति से शुरू किया जाएगा मैं स्वयं कल्पेश्वर वाली साइट से भी भ्रमण कर रहा हूं और ठेकेदार को आदेश करूंगा कि कि वह जल्दी से जल्दी काम प्रथम फेस का पूर्ण करें यदि काम मैं तेजी नहीं लाई जाएगी तो हर महीने समीक्षा के बाद पेनल्टी काटी जाएगी। समाचार लिखने तक जानकारी मिली है कि प्रधान संघ जोशीमठ अनूप नेगी देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह मि़ंकल प्रधान और उरगम चीप पीएमजीएसवाई उत्तराखंड से भी भेंट किया कल्पेश्वर पहुंच मार्ग आज ग्राम सभा क्षेत्रों का मुख्य मार्ग इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है देश-विदेश के कई तीर्थयात्री किलोमीटर 3 से पावर हाउस के पास से वापस चले जा रहे हैं इस सड़क का मरम्मत बहुत आवश्यक है इस संबंध में ज्ञापन प्रधान संघ जोशीमठ के द्वारा चीफ पीएमजीएसवाई देहरादून को ज्ञापन प्रस्तुत किया गयाऔर क्षेत्र की समस्या के बारे में वार्ता की पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण नेगी ने नेभेंटा भरकी मोटर मार्ग में दो पुलों की आवश्यकता पर भी वार्ता की गई चीप उत्तराखंड ने कहा कि असेली गंगा, गरसा गाढ़ पर दो पुलिया की आवश्यकता है जिस पर उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर के शासन को प्रेषित किया जाएंगे। पंच केदार के महत्वपूर्ण मंदिर कल्पेश्वर धाम के दर्शन किए। मिलने वालों में मां मातवर सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, चंद्र मोहन सिंह पंवार, मेहरबान सिंह, धर्म सिंह, धर्मेंद्र सिंह पंवार, लक्ष्मण सिंह ने की रिपोर्ट