Home उत्तराखंड उत्तराखंड मौसम अपडेट: 11 जिलों में बारिश के आसार, 3 जिलों में...

उत्तराखंड मौसम अपडेट: 11 जिलों में बारिश के आसार, 3 जिलों में ओलावृष्टि और तूफान के लिए Orange Alert जारी

1
0

देहरादून, 8 मई 2025। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का सिलसिला आज भी बरकरार रहने वाला है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए ओलावृष्टि व आंधी-तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।

प्रदेश में कहां-कहां बारिश की संभावना?

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 8 मई को निम्न जिलों में बारिश हो सकती है:

  • उत्तरकाशी चमोली

  • रुद्रप्रयाग

  • टिहरी गढ़वाल

  • पौड़ी गढ़वाल

  • देहरादून

  • पिथौरागढ़

  • बागेश्वर

  • अल्मोड़ा

  • चंपावत

  • नैनीताल

इन जिलों में बादलों की तेज गर्जना, बारिश और आकाशीय बिजली के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

3 जिलों में Orange Alert घोषित

  • पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में तेज आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है।

  • विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नदी-नालों और गाड़-गदेरों से दूर रहने, तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

देहरादून में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी देहरादून में आज दिन के शुरुआती हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग ने देहरादून में येलो अलर्ट जारी किया है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

  • 10 और 11 मई: प्रदेशभर में बारिश की संभावना

  • 13 मई: 8 जिलों में बारिश जारी रहने के संकेत

तापमान का हाल

  • देहरादून: अधिकतम 32.1°C, न्यूनतम 17.9°C

  • नई टिहरी: अधिकतम 21.9°C, न्यूनतम 10.6°C

  • पंतनगर: अधिकतम 34.1°C, न्यूनतम 20.4°C

  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 20.2°C, न्यूनतम 10.5°C

बारिश के चलते राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है, लेकिन भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने जैसी घटनाओं को लेकर सतर्कता जरूरी है।