चमोली :जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन के तहत जनपद में किए गए कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने डिफेक्टिव लाइविलिटी पीरियड वाली सड़कों का सुधारीकरण और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही भूस्खलन क्षेत्रों में बरसात से पूर्व सुरक्षा कार्य करने, आपदा के सुधारीकरण कार्यों को समय से पूरा करने और नदी व नालों पर लम्बे समय तक चलने वाले निर्माण कार्यों को चिंहित कर अस्थाई आवाजाही की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन के ब्लॉक की ओर से किये कार्यों की सराहना की तथा आपदा कार्यों को ब्लाॅक के माध्यम से करवाने की बात कही। पशुपालन विभाग को घोड़े खच्चरों की नियमित व आवश्यक रूप जाँच करने के निर्देश दिए। ताकि हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को गोविन्दघाट में निर्माणाधीन वैली ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने आपदा के दौरान प्रभावित विद्यालयों में अवकाश के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को परिस्थिति के आधार पर स्वविवेक से अवकाश करने की बात कही।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि दैवीय आपदा से क्षति ग्रस्त सड़कों, पुल और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य लोनोवि, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, जिला पंचायत और ब्लाकों की ओर से अधिकतर कार्य समय से पूर्ण करने की जानकारी दी। कहा की बरसात के मौसम के मध्यनजर लोनिवि और बीआरओ सभी आपदा प्रभावित स्थानों पर जेसीबी, पोकलैंड और डोजर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। साथ ही चिकित्सा विभाग को पर्याप्त मात्रा में दवाई का भंडारण एवं एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए पत्राचार किया गया है।