Home उत्तराखंड जेल विकास बोर्ड को रिवोल्विंग फंड स्थापित

जेल विकास बोर्ड को रिवोल्विंग फंड स्थापित

30
0

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में जेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में जेल विकास बोर्ड के रिवाल्विंग फण्ड स्थापित करने के साथ ही शुरूआती एक करोड़ रूपये देने के निर्देश दिए। इस फण्ड की मदद से कैदियों में #Entrepreneurship व स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की समस्त जेलों में वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेशी की व्यवस्था किये जाने हेतु जेलों में VC हॉल की जल्द से जल्द योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कारागारों को आदर्श जेलों के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि क़ैदियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, अस्पतालों तथा स्कूलों की वर्दी सिलाई का काम कैदियों से करवाएं जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कैदियों के एम्स ऋषिकेश में उपचार हेतु AIIMS से MoU करने के साथ ही एक कॉर्पस फंड की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कैदियों तथा उनके परिजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जेलों में कैम्प लगाए जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी जेल विमला गुंज्याल, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव कार्मिक श्री अतर सिंह सहित कारागार वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।