Home उत्तराखंड आपदा क़ी घड़ी में प्रभावितो क़ी हर सम्भव करगे मदद: अनूप

आपदा क़ी घड़ी में प्रभावितो क़ी हर सम्भव करगे मदद: अनूप

7
0

ज्योतिर्मठ: विकास खंड ज्योतिर्मठ के पल्ला गांव में कई घरो में आई दरारे, लोगो ने छोड़ा घर.
विकासखंड ज्योतिर्मठ के ग्राम पंचायत जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में आपदा से ग्रसित लगभग 30 से अधिक परिवारों के मकानों में दरारें आ गई हैं जिस कारण लोगो को रहने का गहरा संकट आ गया है , ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने बताया क़ी विकासखंड की टीम ,एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोला मुकेश सेमवाल के साथ जाकर प्रभावितों के भवन का भौतिक निरीक्षण किया ।बताया क़ी मामले में लगातार स्थानीय प्रशासन (उपजिलाधिकारी )जी से वार्ता की जा रही है तथा यथासंभव राहत सामग्री पहुँचाने हेतु कहा गया है,इस आपदा की घड़ी में हर सम्भव सहयता हेतु प्रयास जारी रहेगा