जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार* के निर्देशों पर जनपद भर में सघन सत्यापन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16.12.2025 को थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों एवं नेपाली मूल के मजदूरों का विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा संबंधित व्यक्तियों के पहचान पत्रों, मूल निवास से जुड़े दस्तावेजों, कार्यस्थल की जानकारी एवं रहन-सहन के विवरण की गहनता से जांच की गई। सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना वैध पहचान अथवा पुलिस जानकारी के निवास न कर रहा हो।
इस सत्यापन अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को समय रहते रोकना, जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना है। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर और नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों, मकान मालिकों, ठेकेदारों एवं व्यापारियों से भी अपील की गई है कि वे अपने यहाँ किसी भी बाहरी व्यक्ति, मजदूर या कर्मचारी को रखने से पूर्व अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं। यदि किसी व्यक्ति की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हों तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने सख्त हिदायत भी दी है कि सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।








