गैरसैंण-शनिवार को हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराडीसैंण स्थित विधानसभा परिसर के विहंगम दृश्य ने लोगों को खूब आकर्षित किया। शनिवार को छुट्टी ओर चटक खिली धूप के बीच बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ बर्फवारी का आनन्द लेने भराडीसैंण पहुंचे। वहीं गैरसैंण के प्रभारी एसडीम सोहन सिंह रांगड भी पर्यटकों के साथ बर्फबारी का आनंद लेते हुए देखे गये ।बर्फ की सफेद चादर से ढकी नजदीकी पहाडियां ओर गांवों की सुंदरता देखते ही बन रही थी । विधानसभा परिसर के खुले मैदान ओर चौडी सडक पर जमी 1 से डेढ फीट बर्फ में स्थानीय पर्यटक अपने छोटे बच्चों के साथ बर्फ के गोले बनाकर खेलने का आनंद लेते रहे।
भराडीसैंण के नजदीकी दूधातोली वन क्षेत्र की बर्फ से ढकी पहाडियों के साथ ही ताजे बर्फ से ढकी नंदादेवी पर्वतमालाओं को यहां पंहुचे पर्यटक देर शाम तक निहारते रहे।भराडीसैंण के नजदीकी सारकोट ,परवाडी ,बेडी ,छिमटा व सिलपाटा गांवों के बर्फ से ढके खेतों का आकर्षक नजारा जहां पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा था ,वहीं स्थानीय काश्ताकारों के खिले हुए चेहरों से आने वाली फसलों की बेहतर उत्पादकता का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
विधानसभा प्रभारी शेखर पंत ने बताया की लंबे समय बाद अच्छी बर्फबारी हुई है ,जिससे बडी संख्या में स्थानीय पर्यटक पंहुचे रहे हैं ,उम्मीद है बर्फ 2-4 दिनों तक जमी रहेगी ।परिसर क्षेत्र सभी के लिए खुला रखा गया है।फिलहाल मुख्य परिसर में वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है ताकी बर्फ पर असर न पड़े।








