Home ब्यक्ति विशेष घाट ब्लाॅक के लांखी गांव का मनोज युवाओं को दे रहा स्वरोजगार...

घाट ब्लाॅक के लांखी गांव का मनोज युवाओं को दे रहा स्वरोजगार की प्रेरणा

47
0

 

घर पर ही मनोज ने नूडल्स बनाने का लगाया उद्योग, माह में 15 हजार की कर रहा शुद्ध आय

। चमोली जिले में जहां रोजगार की चाह में युवा अपने घरों को छोड़ कर शहरों की खाक छान रहे हैं। ऐसे में यहां घाट ब्लाॅक के लांखी गांव का मनोज नेगी युवाओं को घर पर ही स्वरोजगार की प्रेरणा दे रहे हैं। मनोज की ओर से यहां अपने संसाधनों से स्थानीय बाजार कर को हाॅफ बाॅयल नूडल्स उपलब्ध करा कर बेहतर आय अर्जित की जा रही है। जिससे उसे घर में ही बेहतर आय प्राप्त हो रही है।

लांखी गांव निवासी मनोज नेगी का कहना है कि वर्ष 2019 तक उन्होंने भी अन्य युवाओं की तरह रोजगार की चाह में मैदानी क्षेत्रों में निजी कम्पनियों में काम किया। लेकिन कंपनियों में मिलने वाली 8 से 10 हजार की तनख्वाह से आर्थिकी को सुदृढ करना कठिन लगा। ऐसे में उन्होंने वर्ष 2020 के जनवरी माह में अपने सगे-सम्बंधियों से आर्थिक सहयोग लेकर करीब 1 लाख 75 हजार की लागत से नूडल्स बनाने के उपकरण खरीद कर घर पर ही स्वरोजगार शुरु किया। मनोज ने बताया कि घर पर रहते हुए जहां वे नूडल्स का स्थानीय बाजार घाट में विपणन कर 15 हजार रुपये मासिक की शुद्ध आय कर रहे हैं। वहीं इसके साथ ही घर के अन्य कार्यों को भी समय दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर पर मिल रही 15 हजार की आय से उनकी आर्थिकी को बल मिला है। कहा कि वर्तमान में नूडल्स के साथ ही बेकरी उत्पादों की बाजार में अच्छी मांग है। यदि युवाओं की ओर से इसे अपने रोजगार के रुप में अपनाया जाता है, तो युवाओं को रोजगार के लिये घर छोड़ने के लिये मजबूर नहीं होना होगा।