Home Uncategorized सड़क, पैदल रास्ते और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, मैड-ठेली के ग्रामीण परेशान

सड़क, पैदल रास्ते और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, मैड-ठेली के ग्रामीण परेशान

41
0
गरमथा तोक में क्षतिग्रस्त पड़ा पैदल मार्ग।

 

गरमथा तोक में क्षतिग्रस्त पड़ा पैदल मार्ग।

गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैड-ठेली में बारिश के चलते पहाड़ी से आये मलबे से सड़क, पैदल मार्ग और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे यहां आवाजाही के साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति के लिये खासी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आपदा कंट्रोल रुम में जानकारी देकर प्रशासन से व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध करवाने की मांग उठाई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत व विवेक रावत ने बताया कि गांव को जोड़ने वाली कुहेड-मथरपाल सड़क पर इन दिनों द्वितीय चरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में यहां पैदल मार्ग व सड़क गरमथा तोक में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे क्षेत्र के मैड, ठेली, भोरा, बेडुला, धारकोट, मथरपाल व भतिगयला के ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।