Home Uncategorized गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क पर एनएच ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क पर एनएच ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

22
0
बारिश से क्षतिग्रस्त पड़ी गोपेश्वर-ऊखमीठ सड़क।

बारिश के चलते क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क पर मंडल से आगे वाहन अब नहीं कर सकेंग आवजाही

बारिश से क्षतिग्रस्त पड़ी गोपेश्वर-ऊखमीठ सड़क।

गोपेश्वर। चमोली में हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त हुई गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क पर लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से वाहनों आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां लागातार हो रही बारिश के चलते सड़क के खस्ताहालत में पहुंचने के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जिसके चलते चोपता, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित आसपास के गांवों में जाने वाले लोगों को रुद्रप्रयाग होते हुए अपने गंतव्य जाना होगा।

चमोली जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क 12 से अधिक स्थानों पर क्षत-विक्षत हो गई है। यहां जिले में मंडल के घाटी के विक्रम डांग तोक में सड़क का एक हिस्सा बहने से सड़क संकरी होने से वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं यहां क्षतिग्रस्त स्थान पर सड़क पर बह रहे पानी और भू-धंसाव के चलते यहां सड़क सुधारीकरण कार्य कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में लोनिवि की एनएच इकाई के अधिकारियों द्वारा यहां सड़क पर मंडल से आगे वाहनों की आवजाही पर रोक लगा दी है।

बारिश से क्षतिग्रस्त पड़ी गोपेश्वर-ऊखमीठ सड़क।

गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क 12 से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। मंडल के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया है। जहां अभी भी लगातार सड़क पर भारी मात्रा में पानी बह रहा है। जिसके चलते यहां सड़क अभी सुधारकरण करने में दिक्कतें आ रही हैं। आवाजाही करने वालों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क सुधारीकरण होने तक मंडल से आगे वाहनों की आवाजाही न करवाने का निर्णय लिया गया है।
जीतेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता,

लोनिवि (एनएच), रुद्रप्रयाग।