Home उत्तराखंड 12वीं की परीक्षा में जोशीमठ का अमन राज्य में दूसरे स्थान पर

12वीं की परीक्षा में जोशीमठ का अमन राज्य में दूसरे स्थान पर

20
0
अमन सेमवाल।
अमन सेमवाल।

गोपेश्वर। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा में चमोली जिले के जोशीमठ के अमन सेमवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को घोषित उत्तराखंड संस्कृति शिक्षा परिषद के 12वीं के परिणामों में जहां नैनीताल के हर्षित जोशी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं जोशीमठ के अमन सेमवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। अमन चमोली जिले में 12वीं में प्रथम स्थान पर हैं। बता दें कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्षित ने जहां 93 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। वहीं अमन ने राज्यभर 87 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। अमन के प्रदर्शन पर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के प्रधानाचार्य रामदयाल मैंदोली ने कहा कि वर्तमान में संस्कृत को लेकर युवा दूरी बना रहे हैं। लेकिन अमन का यह प्रदर्शन संस्कृत शिक्षा के लिये उत्साहित करने वाला है। उन्होंने अमर को बेहतर प्रदर्शन के लिये बधाई दी है।