Home उत्तराखंड एबीवीपी ने चमोली में शुरु करेगा ऑन लाइन सदस्यता अभियान

एबीवीपी ने चमोली में शुरु करेगा ऑन लाइन सदस्यता अभियान

25
0

गोपेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई की ओर से चमोली ऑन लाइन सदस्यता अभियान को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिसे लेकर परिषद पदाधिकारियों ने सोमवार को गोपेश्वर में ऑन लाइन सदस्या अभियान का डिजिटल पोस्टर भी जारी किया। एबीवीपी के विभाग संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पाबंदियों को देखते हुए इस वर्ष परिषद की ओर से ऑन लाइन एप के माध्यम से जिले में सदस्यता अभियान का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष परिषद द्वारा चमोली में 3 हजार युवाओं को छात्र संगठन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके जिले में 11 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कहा कि छात्र ऑन लाइन एप डाउनलोड कर सदस्यता फार्म भरकर संगठन की सदस्यता ले सकते हैं। इस मौके पर जिला संयोजक विपिन कंडारी नगर, मंत्री आयुष हटवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पवनेश रावत, उपाध्यक्ष शुभम रावत, सह सचिव पंकज, नगर सह मंत्री रविंद्र नेगी कॉलेज इकाई  मंत्री आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।