जोशीमठः चमोली जिले में भालू का आंतक लगातार बना हुआ है। जोशीमठ के दूरस्थ गांव कलगोट में भालू ने एक महिला को घायल कर दिया। घायल अवस्था महिला को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहंा पर महिला का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को जोशीमठ विकास खण्ड के दूरस्थ गांव कलगोट में मीना देवी पत्नी श्री संदीप सिंह जिसकी उम्र 25वर्ष अपने खेतों में घास काटने गई थी लेकिन अचानक से भालू ने महिला पर हमला कर दिया, महिला ने किसी तरह हल्ला मचाया, जिस पर स्थानीय लोग मौके पर पहंुच और महिला को घायल अवस्था में डंडी पर रख कर कंधों पर पीपलकोटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में लाया गया। महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। भालू के खौफ से पहाड के ग्रामीण आज सहमे हुए है। वन विभाग और प्रशासन से सभी अपनी सुरक्षा को लेकर बार बार मांग उठा रहे हैं।
महिला मंगल दल अध्यक्ष डुमक निवासी राधा देवी भण्डारी ने कहा कि क्षेत्र में सुख सुविधाओं का आभाव बना हुआ है क्षेत्र में सडक न होने से लेागों को 18किमी पैदल आना जाना करना पडता है जब भी इस तरह की दुर्घटना होती है तो ग्रामीणों के सामने अपनों को बचाने की बडी चुनौती बन जाती है। इससे पूर्व भी कई बार ग्रामीणों ने सडक को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी रखी थी लेकिन सडक निर्माण नहीं हो पाया है। वर्तमान समय में स्यूण तक भले ही सडक निर्माण हो रहा है लेकिन डुमक कलागोट आज भी 18किमी की पैदल दूरी तय करनी पडती है।