Home आलोचना ओलंपिक संग अद्ययक्ष पर लगा वित्तीय अनियमितता का आरोप, थाने पहुचा मामला

ओलंपिक संग अद्ययक्ष पर लगा वित्तीय अनियमितता का आरोप, थाने पहुचा मामला

38
0

चमोली: ओलंपिक संग के पूर्व अद्ययक्ष पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुवे चमोली के खेल प्रेमियों ने गोपेश्वर थाने में दी तहरीर।

उत्तरांचल ऑलम्पिक एसोसिएशन द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2004 से 18 फरवरी 2004 के मध्य प्रथम ऑलम्पिक खेल विभिन्न जगहों पर करवाये गये थे जिसमें कि उत्तरांचल ऑलम्पिक एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष श्री राजीव मेहता तथा उनकी पत्नी श्रीमती दीपा मेहता निवासी भारत गैस एजेंसी रामपुर रोड यू० एस० नगर द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता की गयी तथा राज्य सरकार द्वारा उत्तरांचल ऑलम्पिक एसोसिएशन को दिनांक 11 मार्च 2004 को प्रदान की गयी अनुदान राशि पन्द्रह लाख रुपये की राशि में से छः लाख रुपये की राशि अपने व्यक्तिगत खाते में तथा पांच लाख रुपये की राशि अपनी पत्नी श्रीमती दीपा मेहता के खाते

मे स्थानांतरित कर कुल ग्यारह लाख रुपये की राशि का गबन किया गया है। इस दौरान बॉलीबॉल संग अद्ययक्ष अशोक रावत , प्रदेश सचिव हेम पुजारी, ताइक्वांडो जिला।अद्ययक्ष अंकोला पुरोहित,रोहित पुरोहित हेम दरमोडा मौजूद रहे।