Home उत्तराखंड घाट नन्दप्रयाग सडक को लेकर स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा

घाट नन्दप्रयाग सडक को लेकर स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा

24
0

चमोली: में विकासखण्ड घाट को जोड़ने वाली नंदप्रयाग.घाट सड़क पर बारिश के मौसम में हो रहे डॉमरीकरण कार्य को व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर रुकवा दिया है।साथ ही विभाग के अधिकारियों को ठंड के मौसम में सडक पर डामरीकरण न करने की सख्त चेतावनी दी है। बता दे कि नंदप्रयाग से घाट विकासखंड को जोड़ने वाली यह महज एक सड़क है।जिसकी दूरी 19 किलोमीटर है।यह पूरी सड़क काफी संकरी और जानलेवा है।इस सड़क पर पूर्व में कई दर्दनाक हादसे भी हो चुके है।जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधियों और जनता की मांग पर वर्ष 2016 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत के द्वारा घाट क्षेत्र के भृमण के दौरान इस सड़क को चौडीकरण और डामरीकरण की घोषणा की गई थी।लेकिन वर्ष 2017 में मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार के सत्ता में आने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा भी गोपेश्वर पहुंचकर एक कार्यक्रम में इसी सड़क को डेढ़ लाइन करने की घोषणा मंच से की थी।लेकिन घोषणा किये चौथा वर्ष पूरा होने को है लेकिन घोषणा पर कार्य नही हुआ।

अब सडक के चौडीकरण को लेकर स्थानीय लोगो ने मोर्चा खोल दिया है।व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने कार्यस्थल पर जाकर बारिश और कड़ाके की ठंड के दौरान हो रहे डामरीकरण के कार्य को रुकवा दिया है।साथ ही विभाग को ठंड के मौसम में डामरीकरण न करने की हिदायत देते हुए 5 दिसम्बर से सडक चौडीकरण को लेकर आंदोलन करने की बात कही है।