जोशीमठ: जोशीमठ क्षेत्र के कई गांुव ऐसे हैं जहंा आज भी सडक सुविधा न होने के चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडता हैं । सुराईठोठा के ग्रामीणों ने सडक न होने के चलते आंदोलन की चेतावनी दी है। सीमांत जोशीमठ विकासखंड के सूकी भल्लागांव मोटर मार्ग का निर्माण तीन दशक बाद भी नहीं हो पाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि सूकी भल्लागांव मोटर मार्ग 1992 में उत्तर प्रदेश के जमाने में स्वीकृत हुआ था। ल्ेकिन तब वन अधिनियम के चलते यह मोटर मार्ग नहीं बन पाया था। सूकी अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। शासन.प्रशासन से लगातार ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह मोटर मार्ग 28 सालों से लंबित पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन दाताओं में रेशमी देवीए राम सिंहए चंदा देवीए अब्बल सिंहए नारायण सिंहए देवेंद्र सिंहए रघुवीर सिंहए मोहन लाल सहित कई ग्रामीण शामिल हैं। दूसरी ओर जोशीमठ के सुरांईथोटा तोलमा मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तोलमा मोटर मार्ग 15 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुआ था। यहां डेढ़ किमी सड़क मार्ग का निर्माण भी किया गया। लेकिन फिर यह निर्माण बंद हो गया। ग्रामीणों ने सीमांत क्षेत्र में सड़क सुविधा को लेकर शासन.प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर भी आक्रोश जताया है। ज्ञापन दाताओं में पूनम देवीए कुताल सिंहए भरत सिंहए उदय सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।