- युवा पीढ़ी को ड्रग्स के चंगुल से बचाएं सर, पुलिस कार्रवाई तेज करें
- घाट थाना और थराली कोतवाली और लोहजंग में पुलिस चौकीकी की मांग
ट्रेफिक व्यवस्था के लिए शासन प्रशाान स्थानीय निकाय की भी जिम्मेदारी - वर्क, वेलफेयर और अनुशासन पर खरी उतरे पुलिस- डीजीपी
गोपेश्वर में जन संवाद कार्यक्रम में डीजीपी से की लोगों ने मांग
गोपेश्वर। डीजीपी , युवा पीढ़ी को ड्रग्स के चंगुल से बचाईए, नशे के विरुद्घ पुलिस कार्रवाई तेज करवाएं। जिले में पहुंच रहे बाहरी लोगों का आवश्यक रुप से सत्यापन कार्य करें, पुलिस कर्मियों को सुविधा संपन्न बनाकर उन्हें आवास सुविधा मुहैया कराएं।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुचने पर विभिन्न सामजिक संगठनों ने सवागत किया इस दौरान ब्यापर संग चमोली अंकोला पुरोहित न गोपीनाथ मंदिर स्मृति चिह्न भेट किया
गोपेश्वर पुलिस मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सम्मुख समस्याओं को रखा।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रवक्ता डा. डीएस नेगी ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से ड्रग्स की गिरफ्त में जा रही है। इस पर प्रभावी रोक लगाने की मांग उठाई। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने पोखरी विकास खंड के हापला घाटी में पुलिस चौकी स्थापित करने का सुझाव रखा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने गोपेश्वर में स्थित पेट्रोल पंप को घिंघराण रोड पर शिफ्ट करने और दूसरे राज्यों से जनपद में पहुंचने वालों का सत्यापन करने की की मांग की।
वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी पुरोहित ने यात्राकाल में जाम लगने की स्थिति में फूड वेन संचालित करने, पुलिस चौकियों के अपने भवन निर्मित करने व पर्यटन पुलिस की तैनाती करने का सुझाव दिया। व्यापार सभा के जिला प्रभारी माधव सेमवाल ने यात्रा मार्ग पर पार्किंग सुविधा दिए जाने और नो पार्किंग वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने, कस्बा क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से दिशा-निर्देश देने का सुझाव दिया। नरेंद्र भारती ने थराली थाने के उच्चीकरण और शुखवीर रौतेला ने घाट में पुलिस थाने की मांग उठाई। इस मौके पर डीएम स्वाति एस भदौरिया, एसपी यशवंत सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, चाइल्ड हेल्प लाइन की अध्यक्ष प्रभा रावत आदि मौजूद थे।
मार्च माह में 150 एसआई और 2000 पुलिस कांस्टेबल की होगी भर्ती
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मार्च माह से राज्य में पुलिस भर्ती आयोजित की जाएगी। लगभग 150 एसआई और 2000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। विभागीय पदोन्नति रुकी रहने से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। फरवरी माह में पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। इसके बाद पुलिस भर्ती होगी। ऑलवेदर रोड के निर्माण से चारधाम यात्रा बढ़ेगी। सबसे बड़ी जिम्मेदारी ट्रेफिक मैनेजमेंट की रहेगी। अब जो भी व्यक्ति वाहन तभी खरीदें, जब खुद के पास पार्किंग की व्यवस्था हो। नगर पालिका, जिला प्रशासन पार्किंग पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि युवा मजे के लिए ड्रग्स ले रहा है। लेकिन युवाओं को समझाएं ड्रग्स मजा नहीं सजा है। इसके लिए पुलिस के साथ ही जन जागरुकता बेहद जरुरी है।