Home उत्तराखंड अधिक किराया वसूलने पर परिवहन विभाग और तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही...

अधिक किराया वसूलने पर परिवहन विभाग और तहसील प्रशासन ने की कार्यवाही 16चालान 4लाइसेंस निरस्त

38
0

ें
जाशीमठः बर्फवारी के मौसम में देश भर से पर्यटक पहाडों की संुदर वादियों में पहूंचते हैं और यहां की सुन्दर वादियों और बर्फ का लुत्फ उठाते हैं चमोली के विश्व प्रसिद्ध आॅली में भी इन दिनों पर्यटकांें का जमावडा लगा है, पर्यटक जहंा एशिया की सबसे लम्बे रोपवे के सफर का मजा ले रहे वहीं स्थानीय लेागों और पर्यटकों द्वारा शिकायत की गई कि जोशीमठ से आॅली की ओर जाने के लिए वाहन चालकों द्वारा मनमाफिक किराया वसूला जा रहा है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ एल्विन राॅक्सी पूरी टीम के साथ जोशीमठ पहुंचे और तहसील प्रशासन के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया । इस दौरान परिवहन विभाग और तहसील प्रशासन ने मामले में 16 वाहनों के चालान किये, 4 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त। परिवहन अधिकारी एल्विन राॅक्सी ने बताया कि अधिक किराया वसूलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ओर टीम लगातार इस तरह के मामलों को रोकने के लिए निगरानी बनाये रखेगी।