चमोली :पुलिस_अधीक्षक_महोदय_द्वारा_हरी_झंडी_देकर किया गया राष्ट्रीय_सड़क_सुरक्षा_माह का शुभारंभ। दिनाँक 18/01/2021 से दिनाँक 17/02/2021 तक जनपद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा हरी झड़ी दिखाकर किया गया,
जिसके पश्चयात पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री विमल प्रसाद महोदय के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा कस्बा गोपेश्वर में बाइक रैली निकालकर स्थानीय जनता को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, चौपहिया वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठने, सीटबेल्ट पहनने, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा ना करने के सम्बंध में पोस्टर पेम्पलेट एवं लाऊड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री मातवर सिंह रावत, थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री रविन्द्र सिंह नेगी, यातायात उपनिरीक्षक चमोली श्री दिगंबर उनियाल इत्यादि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध के जनपद पुलिस का उक्त जागरुकता अभियान लगातार जारी रहेगा।