Home उत्तराखंड पिंडर नदी में ब्रहस्पतिवार से लापता युवक का मिला शव

पिंडर नदी में ब्रहस्पतिवार से लापता युवक का मिला शव

47
0

चमोली

नारायणबगड़।

विगत बृहस्पतिवार को पिण्डर नदी में डूबे दूसरे छात्र का पांचवें दिन की खोजबीन के बाद शव बरामद हो गया है।
विगत बृहस्पतिवार को पंती बाजार के नीचे पिण्डर नदी में ट्यूशन पढ़ने के बाद नहाने गये कक्षा आठवीं के दो छात्र गजेन्द्र सेनवाल तथा प्रियांशु नेगी नदी के गहरे तालाब में डूब गए थे।जब वे दोनों देर सायं तक अपने घरों के लिए नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।तब अनुमान के साथ स्थानीय लोग पिण्डर नदी के किनारे ढूंढने निकले तो दोनों छात्रों के कपड़ें,चप्पल और किताबें गहरे तालाब के पास मिले थे।इसकी भनक लगते ही दोनो छात्रों के परिजनों सहित पूरे गांव-बाजार में कोहराम मच गया।लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और तहसीलदार को इसकी सूचना दी।इसके तुरंत बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने विगत बृहस्पतिवार को देर रात तक पिण्डर नदी के उस तालाब और दूर तक दोनों छोरों पर दोनों छात्रों की खोजबीन के लिए सर्च किया था।परंतु रात का अंधेरा होने पर सफलता नही मिल सकी थी।
दूसरे दिन शुक्रवार अल सुबह जल पुलिस के गोताखोरों ने मौके पर पहुंच कर तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु उन्हें भी गहरे तालाब में कोई सफलता नहीं मिली।परंतु बताते चलें कि जिस स्थान पर नहाने गये दोंनो छात्रों के कपड़े मिले थे उसके ठीक दो सो मीटर नीचे दूसरे गहरे तालाब में बोट से सर्च कर रहे टीम को.11:47 बजे छात्र गजेन्द्र सेनवाल का शव बरामद किया था।परंतु दूसरे छात्र की बरामदगी नहीं होने से सभी असमंजस की हालत में थे।
पिछले चार दिनों से पंती से लेकर कर्णप्रयाग तक 35 कीलोमीटर नदी के दोनों छोरों पर स्थानीय लोगों और पुलिस,आपदा प्रबंधन टीमों के द्वारा लापता छात्र की खोज के लिए काफी मस्सकत की गई परंतु उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था।परंतु रविवार क्षेत्र में हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गहरे तालाब से बहकर दो कीलोमीटर आगे नारायणबगड़ बाजार के नये झूलापुल के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10:16 पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दूसरे छात्र का शव बरामद हुआ।थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर पंवार के नेतृत्व में पांच दिनों से चलाये जा रहे खोजबीन में आज दूसरे छात्र का शव मिलने से उहापोह की स्थिति आखिरकार खत्म हो गई।शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दोनों छात्रों का इस तरह असमय काल का ग्रास होने से पूरे क्षेत्र में गहर मातम और शोक पसरा हुआ है।सर्च अभियान में एस आई विनोद चौरसिया,एस आई जगमोहनसिंह, एसडीआरएफ के हेड कॉन्स्टेबल भगतसिंह,कां. हर्षलाल,कां.बृजेश, कां हरीश,कां.संतोष सिंह,ग्राम प्रधान रमेश गुंसाई, राकेश, हरेंद्र,भानसिंह, पानसिंह, बृजमोहन आदि ग्रामीण थे।