Home उत्तराखंड डीएम ने ली रेखीय विभागों के साथ जायका परियोजना की बैठक

डीएम ने ली रेखीय विभागों के साथ जायका परियोजना की बैठक

24
0

चमोली :   जिला सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को रेखीय विभागों के साथ जायका परियोजना की बैठक ली गई व गहनता से चर्चा की गई। उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्ध परियोजना (जायका) उतराखण्ड में 2014 से शुरू हुई जिसके तहत उत्तराखण्ड की 750 वन पंचायतों का चयन किया गया परियोजना के माध्यम से पारिस्थतिकी पुर्नस्थापना, वन पंचायतों के माध्यम से वनीकरण का कार्य, मृदा संरक्षण कार्य,चालखाल, जलाशय एवं सूक्ष्म जलागम क्षेत्रों का उपचार कार्य किया जाता है साथ ही आजीविका सुधार के लिए स्वयं सहायता समूह व सहकारिता का गठन व स्थानीय उत्पादों का मूल्य संबर्धन कर बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाता है वहीं रेखीय विभागों की योजनाओं को समन्वय किया जाता है।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को इसमें फलदार वृक्षों को लगाने के साथ ही कुछ उत्पादों पर फोकस करने को कहा जैसे अखरोट, रिंगाल जो सबसे अच्छा आउटपुट दे सकें हम उसकी प्रोसेसिंग मार्केटिंग ब्रांडिंग पैकेजिग की चैन डेब्लप करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से महिलाओं के सर से घास हटाने के लिए सुझाव भी साझा करने को कहा। बताया कि अलकनन्दा वन प्रभाग के तीन रेन्जों में थराली, असेढ़ सिमली तथा आटागाड़ रेंज में कार्य किए जा रहे हैं कहा कि अलकनन्दा प्रभाग में 67 वन पंचायतों में यह परियोजना चल रही है वहीं रानीखेत वन प्रभाग की 61 वन पंचाचतों में से 22 परियोजनाएं गैंरसैण क्षेत्र में चल रही है
वन संरक्षक अधिकारी ने बताया कि वन पंचायतों की महिलाओं द्वारा सुझाव दिए गए है कि वन भूमि में घास वाले पौधे लगाए जाएं। वही वन विभाग द्वारा इसमें तेजपात दाडिम और रिंगाल के पौधे लगाए गए हैं इससे आने वाले 4-5 सालों में वन पंचायतों को काफी आमदनी होने की उम्मीद जताई है उन्होंने बताया कि फलदार वृक्ष उद्यान विभाग द्वारा लगाए जाते हैं जैविक खेती में कृषि विभाग का योगदान रहता है।
जिला पर्यटन अधिकारी विजेन्द्र पाण्डे ने बैठक मेें बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजना का पंजीकरण तथा दीनदयाल उपाध्याय बैंक लोन के बारे में जानकारी भी साझा की व रजिस्ट्रेशन फार्म वितरित किए जा रहे हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे, पर्यटन अधिकारी विेजेन्द्र पाण्डे, डीफओ अलकनन्दा सर्वेश कुमार, डीएफओ उमेशचन्द, डा मीनाक्षी शैलजा, प्रतीक गोयल मौजूद रहे।