Home उत्तराखंड यहां निकले बड़ी संख्या में सांप, लोगो मे दहशत

यहां निकले बड़ी संख्या में सांप, लोगो मे दहशत

80
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हलदापानी में एक साथ बड़ी संख्या में सांप दिखने से हड़कंप मच गया। इतने सारे सांपों को एक साथ देखकर सभी स्थानीय आश्चर्य में है,सांपों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वन विभाग के कार्मिकों द्वारा फोन नहीं उठाया गया, लोगों का कहना है कि इतने से सारे सांपों का रिहायशी एरिया में विचरण करना खतरनाक हो सकता है,यह सांप अगर किसी के घर या दुकानों स्कूल में घुसते हैं तो नुकसान पहुंचा सकते हैं, वन विभाग को चाहिए कि अति शीघ्र सांपों को पड़कर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें।