जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नामकरण कार्य शीघ्र पूरे करने के दिए निर्देश।
चमोली-
जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के विभिन्न सरकारी संस्थानों, स्कूलों और सड़कों का नामकरण अमर शहीदों के नाम पर किए जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों के नाम पर नामकरण जनपदवासियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्कूलों, सड़कों और सरकारी संस्थानों का नामकरण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने गोपेश्वर–मंडल मोटर मार्ग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मेहरबान सिंह रावत के नाम पर तथा राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.आलम सिंह फरस्वाण के नाम पर किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने संबंधित एसडीएम को स्थानीय जनभावनाओं के अनुरूप नामकरण से संबंधित विषयों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकासखंड देवाल के अंतर्गत ल्वाणी–सुया मोटर मार्ग को स्व.खीम सिंह के नाम पर तथा कर्णप्रयाग के नैनीसैण–कालूसैण–आमसौड़ मार्ग को स्व. तुलाराम थपलियाल के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव की समीक्षा की। इस दौरान कार्यदायी संस्था के सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अलग से बैठक बुलाकर निर्णय लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री विनोद कनवासी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद नेगी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी कलाम सिंह, एई पीडब्ल्यूडी उमेश धारिया सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।








