Home उत्तराखंड गोपेश्वर नगर पालिका अध्य्क्ष और पार्षद आमने सामने

गोपेश्वर नगर पालिका अध्य्क्ष और पार्षद आमने सामने

44
0

चमोली जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद आमने सामने आ गए हैं नगर पालिका पार्षद नवल भट्ट ने नगर पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

नगर पालिका गोपेश्वर के पार्षद नवल भट्ट ने अध्यक्ष नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं नगरपालिका के बोर्ड में पास हुई प्रस्तावों पर अनदेखी करते हुए केवल अपनों को मनमाने तरीके से काम करवा कर लाभ पहुंचा रहे हैं नवल भट्ट ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में नगर पालिका अध्यक्ष की लापरवाही और अनदेखी के चलते नगर पालिका को लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है जिसके लिए पूरी तरह नगर पालिका अध्यक्ष है जिमेदार हैं, उन्होंने इस दौरान कहा कि गोपेश्वर पालिका द्वारा पूर्व ओर वर्तमान समय मे कई दुकानें नियम विरुद्ध आवंटित की गई है जिसमें अनुबंध किसी और के नाम और दुकान किसी और के द्वारा संचालित की जा रही है जो नियम विरुद्ध है इसको लेकर भी नवल भट्ट ने कहा कि वह शासन और प्रशासन स्तर पर नगरपालिका के खिलाफ मुहिम चलाएंगे और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किए गए गलत कार्यों का पर्दाफाश करेंगे।।

नगरपालिका अध्य्क्ष पर ये लगाए आरोप
1- टेंडर में अपने चहेतों को लाभ पहुचाते है नगर पालिका अध्य्क्ष
2- दुकानो का एलॉटमेंट समय पर नही किये जाने पर लाखों का राजस्व नुकसान हुवा
3- दुकानो का सबलेशन नियम विरुद्ध है
4 – जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका के पार्कों में किया जा रहा सौंदर्यीकरण, नगर पालिका नही कर रही काम
5- बोर्ड के प्रस्तावों के इतर किये जा रहे निर्माण कार्य

 

वही नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल ने कहां की पालिका के पार्षद नवल भट्ट द्वारा उन पर लगाए जा रहे हैं आरोप निराधार हैं और जिस काम को लेकर नवल भट्ट द्वारा सवाल उठाए गए हैं उस पर किसी भी तरह का भुगतान वर्तमान समय में नहीं किया गया है और इस प्रक्रिया के तहत पालिका द्वारा उस कार्य को किया जा रहा है कार्य की गुणवत्ता पर अगर किसी भी तरह का सवाल पालिका पार्षद और जनता उठाती है तो कार्य की जांच की जाएगी लेकिन जिस तरह से अपनों को लाभ पहुंचाने की बात पार्षद नवल भट्ट द्वारा की जा रही है वह सरासर गलत है उन्होंने कहा कि नवल भट्ट भाजपा के जिला महामंत्री होने के नाते राजनीतिक द्वेष की भावना दिखा रहे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं