Home उत्तराखंड 11सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार

11सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार

25
0

पर्यावरण मित्रों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आज से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू।

एंकर- देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आव्हान पर गैरसैंण नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष सुदेश कुमार ने कहा कि संघ ने सभी संविदा और ठेका कर्मचारियों को स्थाई करने, पदोन्नति का लाभ देने स्वास्थ्य बीमा देने व पर्यावरण मित्रों का नाम बदलकर सफाई सैनिक करने सहित 11 सूत्रीय मांग रखी है।
वहीं पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण मित्र कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस से लगातार लड़ते आ रहे हैं। कहा कि सरकार अगर वास्तव में सफाई कर्मियों को कोरोना वारियर्स मानती है तो जल्द से जल्द इनकी मांगो को पूरा करना चाहिए सुदेश कुमार (अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ गैरसैंण), सुरेश कुमार बिष्ट (पूर्व राज्यमंत्री)