Home ब्रेकिंग न्यूज़ जोशीमठ में 2 हादसे, 1 की मौत 2 घायल

जोशीमठ में 2 हादसे, 1 की मौत 2 घायल

26
0

जोशीमठ क्षेत्र की से अभी-अभी की बड़ी खबर
दो हादसों में एक की मौत, 2 लोग घायल
घायलों का हालचाल जानने पहुंचे पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार

जोशीमठ में देर शाम को अलग-अलग हादसों में 2 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है
सोमवार देर शाम को पालिका बाजार जोशीमठ में एक व्यक्ति के गिरने से उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि सतेंद्र पवार पुत्र दीवान सिंह निवासी जीरो बैंड अचानक पालिका बाजार के पास सीढ़ियों से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई जोशीमठ थाने में तैनात एसआई है हेमकांत सेमवाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वही दूसरा हादसा जोशीमठ तोली नाला को जोड़ने वाली मोटर मार्ग पर हुआ जहां अल्टो 800 अचानक सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें चाई गांव के रहने वाले दो युवक विक्की पवार और जसवीर पवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना उन्होंने बताया कि अस्पताल मैं प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।