Home Uncategorized पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने को लेकर छिनका के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी...

पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने को लेकर छिनका के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

35
0

चमोलीः दशोली ब्लॉक के छिनका के ग्रामीण पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि विगत लम्बे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है विभाग द्वारा पानी महैया तो नहीं करवाया जा रहा है लेकिन बिल लगातार थमाये जा रहे है।
सोमवार को एक बार फिर से छिनका के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे, ग्राम प्रधान छिनका सुमन देवी का कहना है कि पिछले 15 दिनोें से गांव में पानी नहीं आ रहा है, ग्रामीण प्राकृकितक स्रोतों से जलापूर्ति कर रहे हेैं, विभाग को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी इसका कोई समाधान नहीं कर पाये और ग्रामीणों को इसका खािमयाजा भुगतना पड रहा है। जलमिशन के तहत केवल जल संयांेजन किया गया लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई परिवार ऐसे भी हैं सर्वे के बावजूद भी कनैक्श्न नहीं दिये गये हैं। जिलाधिकारी से मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब पेयजल आपूर्ति सूचारू जाय और जल जीवन मिशन के तहत दिये जा रहे कनेक्शनों की भी जांच की जाय। इस दौरान दिनेश खनेडा, आयोध्या प्रसाद सती, बद्रीप्रसाद सती, लक्ष्मण झिंक्वाण, इंदु देवी, संजय उनियाल, मथुरा प्रसाद आदि मौजूद रहे।