देहरादून:उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने नशा तस्कर सहनवाज उर्फ मामू को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के कब्जे से रिकॉर्डतोड़ 1 किलो 33 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
STF अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सहनवाज उर्फ मामू कुमाऊं क्षेत्र में हेरोइन का बड़ा सप्लायर है और लंबे समय से नशा तस्करी के नेटवर्क को संचालित कर रहा था। STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट पिछले करीब दो वर्षों से अभियुक्त की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
गोपनीय सूचना के आधार पर STF और थाना किच्छा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया और अभियुक्त को धर दबोचा। फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
STF का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है और अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.








