Home उत्तराखंड रवाई छेत्र में पांडव नृत्य देखने उमड़े श्रद्धालु

रवाई छेत्र में पांडव नृत्य देखने उमड़े श्रद्धालु

23
0

– उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी यनि की यमुना घाटी के उपरारी गांव में सात दिनों से चल रहा पांडव नृत्य को विधिवत पूजा अर्चना के बाद आज संपन्न हो गया। यहां आयोजित पांडव नृत्य में हाथी नृत्य, गैंडा नृत्य प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे। इस दौरान दूर-दूर से दर्शक पांडव नृत्य देखने उपराड़ी गांव पहुंचे। पांडव नृत्य रवांई घाटी का एक प्रमुख लोकनृत्य है। इन दिनों रवांई घाटी के अलग-अलग गांव पांडव नृत्य की धूम है। नौगांव ब्लॉक के उपराड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा सात दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। पांडव नृत्य के इस दौरान महाभारत में पांडवों के जीवन से सम्बंधित क्रियाकलापों सहित विभिन्न पहलुओं पर पांडवों के पश्वाओं द्वारा शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। सात दिवसीय पांडव नृत्य के इस दौरान ढोल-दमाऊं की थाप पर पांडव के पश्वाओं ने पांडव नृत्य में हाथी स्वांग नृत्य, गैंडा नृत्य, घोड़ी नृत्य तथा देवी नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व पुजारियों के द्वारा पंचनाम देवताओं और पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पांडवों का आह्वान किया गया। पांडवों के साथ साथ स्थानीय ईस्ट की पूजा अर्चना भी की गई। शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद सात दिवसीय पांडव नृत्य संपन्न हो गया है।