Home उत्तराखंड पत्रकारिता के नाम पर वसूली करने वालो पर हो कार्रवाई : श्रमजीवी...

पत्रकारिता के नाम पर वसूली करने वालो पर हो कार्रवाई : श्रमजीवी पत्रकार

97
0

चमोली: जनपद में पत्रकार बनकर घूम रहे लोगो के खिलाप श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सख्त कदम उठाया है, मामले में कानूनी कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी ओर एसपी चमोली से मुलाकात की।

वीरवार को प्रेस क्लब अद्ययक्ष देवेन्द्र रावत चमोली ओर श्रमजीवी यूनियन के प्रेदेश अद्ययक्ष शंकर द्दत शर्मा की अगुवाई में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को मिला और मामले में गम्भीरता से जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा,
जिलाधिकारी ने मामले में सूचना अधिकारी को निर्देशित किया।
वही अनाधिकृत किस्म के उन लोगो जो पत्रकारिता की आड़ में वसूली रंगदारी लोगों को धमकाने के मामले को लेकर एसपी चमोली परमेन्द्र डोभाल से भी मुलाकात की।

मामले में एसपी चमोली ने छेत्राधिकारी प्रमोदशाह को जांच सौंपी, मामले में पुलिस ने कुछ चिन्हित लोगो को थाने बुलाकर सूचना अधिकारी की मध्यस्ता में पूछताछ की। उक्त लोगो के पास पत्रकारिता के कोई भी वैध पत्र नही मिला न ही ये लोग सूचना विभाग के संज्ञान में रहे। जिसके बाद चिन्हित लोगो द्वारा थाने में माफी नाम लिखते हुए भविष्य इस तरह से प्रेस के नाम पर अवैधानिक कार्य न करने की बात कही।
इसके अलावा भी जनपद में पुलिस और सूचना विभाग के माध्यम से जिले में इस तरह के लोगो पर कार्रवाई को लेकर एसपी डीएम ने निर्देश दिए है।
इस दौरान महामंत्री कृष्णा सेमवाल, प्रदेश सचिव विनोद रावत, ओम प्रकाश भट्ट, शेखर रावत पुष्कर चौधरी, सुरेन्द्र रावत, महिपाल गुसाईं, राजा तिवारी, लक्ष्मण राणा, प्रमोद सेमवाल, संदीप कुमार, पुष्कर नेगी , राम सिंह , मनोज रावत, विवेक, मनोज बिष्ट लक्ष्मी भण्डरी आदि मौजूद रहे