Home उत्तराखंड गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर प्रशासन ने की बैठक

गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर प्रशासन ने की बैठक

51
0

चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सडकों को गढ्ढा मुक्त करने को लेकर सडक निर्माणदायी संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सडकों को गढ्ढा मुक्त करने के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करते हुए सडकों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करें। जिन सडकों को पैचवर्क से ठीक किया जा सकता है या जो सडक बिल्कुल खराब है तथा ऐसी सडकें जिनका प्रस्ताव पहले से स्वीकृत है, उनकी रिपोर्ट संकलित करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध करें। ताकि सडकों को गढ्ढा मुक्त करने हेतु कार्रवाई की जा सके। उन्होंने एनएच, बीआरओ, लोनिवि और पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर भी सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, सभी एसडीएम सहित सडक निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।