Home उत्तराखंड टीएचडीसी के खिलाप आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 सूत्रीयं मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी...

टीएचडीसी के खिलाप आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 सूत्रीयं मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

24
0

ग्राम सभा पल्ला के ग्रामीणों ने टीएचडीसी और इसकी सहयोगी कंपनियों पर वादाखिलापी का आरोप लगाते हुए और ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कार्य करने को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन सोंपा, ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि विद्युत परियोजना में लगी कंपनियां केवल अपना हित देख रहे हैं और ग्रामीणों के साथ छलावा कर रहे हैं जिस रतह से कंपनी द्वारा ग्रामीणों को रोजगार और मूलभूत सुविधाओं में हक दिये जाने के वादे के साथ एनओसी ली थी लेकिन वर्तमान समय में कंपनी द्वारा अपने द्वारा किये गये वायदों से मुकरना ग्रामीणों के साथधोखा करना है। ग्रामीणों ने चार मांग उपजिलाधिकारी के सामने रखी हैं जिसमें प्रभावित गांव में 10 लाख की लागत से हर वर्ष सामाजिक कार्यों में खर्च किये जाये, चारापत्ती इंधन लाभ की सीमा 5वर्ष बढाई जाये। पल्ला गांव के शिक्षित बेराजगारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया करवाया जाय। वन पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों का कार्यादेश स्थानीय लोगों के नाम किया जाय। उन्होंने चेतवानी दी कि एक सप्ताह के अन्तर्गत उपरोक्त मांगों पर किसी तरह से समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण टीएचडीसी और इसकी समस्त सहयोगी कंपनियों के खिलाप आंदोलन करंेगे और पूर्ण रूप से कार्य बंद करवायेंगे, वहीं इस दौरान कार्यबहिष्कार रहेगा। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, बख्तावर ंिसह, उर्मिला देवी, नरेन्द्र सिंह, नीता देवी, महेन्द्र ंिसह, बेलमती रावत, सुरजीत सिंह, भरत सिंह, भवान सिंह, कलम सिंह, कल्पेश्वरी, पुष्पा देवी, पे्रम सिंह, गजेन्द्र ंिसंह, राजेन्द्र ंिसह, देवेन्द सिंह, रामलाल, महावीर ंिसह, बीरेन्द्र ंिसह, ग्राम प्रधान पवित्रा देवी, रणवीर सिंह बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।