-उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण भवन में आयोजित हुई जनसुनवाई
*देहरादून।* उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित जन सुनवाई में 54 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। इनमें से 31 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया , जबकि शेष शिकायती प्रकरण पर माननीय आयोग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बुधवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष(मंत्री स्तर) डॉ० आर०के०जैन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यहां आयोजित जनसुनवाई में माननीय आयोग में गतिमान कुल। शिकायती प्रकरणों को सुना गया। जनसुनवाई में आयोग द्वारा शिकायकर्ताओं एवं शिकायत से संबंधित अधिकारियों का पक्ष सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में कुल 54 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई कर 31 शिकायती प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष(मंत्री स्तर) डॉ० आर०के०जैन, उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) सरदार इकबाल सिंह, सदस्य सीमा जावेद, संतोख नागपाल, वरीश अहमद, गुलाम मुस्तफा, परमिंदर सिंह, मोहम्मद तस्लीम, असगर अली, आयोग के सचिव जेएस रावत, निजी सचिव नवीन परमार, वैयक्तिक सहायक शमा परवीन आदि मौजूद थे।
*स्पष्टीकरण जारी कर 2 अप्रैल को आयोग में उपस्थित होने के दिये निर्देश*
*देहरादून।* उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में आयोजित जन सुनवाई में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी देहरादून, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, एसडीएम विकासनगर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों को 2 अप्रैल को माननीय आयोग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
*बोर्ड बैठक में जन जानकारी कार्यक्रम आयोजन के दिये निर्देश*
*देहरादून।* उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की बोर्ड बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। आयोग के अध्यक्ष (मंत्री स्तर) डॉ०आर०के०जैन ने आयोग के सभी महानुभावों से अपने-अपने जनपदों में जनजानकारी कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके अधिकारों की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास से सम्बंधित विषयों पर अध्ययन , शोध सम्बन्धी सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे। बैठक में प्रकिया विनियमावली पर भी चर्चा की गई।
फोटो-उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में आयोजित जनसुनवाई का दृश्य।